Us Phool Se Songtext
von Pankaj Udhas
Us Phool Se Songtext
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
आँखों से धड़कन में पल-पल तुम ही आ गए
साँसों की सरगम में हर पल तुम ही छा गए
तुम ही तो छा गए
अब तेरे सिवा तो मुझको तो आराम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
मैंने तो सदियों से, हमदम, चाहा है तुझे
मैंने तो उस रब से हर-दम माँगा है तुझे
माँगा है, हाँ, तुझे
तुझसे हसीं दुनिया में कोई जाम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
आँखों से धड़कन में पल-पल तुम ही आ गए
साँसों की सरगम में हर पल तुम ही छा गए
तुम ही तो छा गए
अब तेरे सिवा तो मुझको तो आराम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
मैंने तो सदियों से, हमदम, चाहा है तुझे
मैंने तो उस रब से हर-दम माँगा है तुझे
माँगा है, हाँ, तुझे
तुझसे हसीं दुनिया में कोई जाम नहीं है
जिस फूल की पत्ती पे तेरा नाम नहीं है
उस फूल की ख़ुशबू से मेरा काम नहीं है
Writer(s): Nikhil-vinay, Nusrat Badr Lyrics powered by www.musixmatch.com