Songtexte.com Drucklogo

Lal Chudiyan Chadaoon Songtext
von Lata Mangeshkar

Lal Chudiyan Chadaoon Songtext

लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ
(लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ)

चलके नंगे पांव आऊँ, तेरे द्वार दातिए, मुझ दासी का (मैया)
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिए, मुझ दासी का

आजा-आजा भोली मैंया तुझसा और न कोई खेवैया
(आजा-आजा भोली मैंया तुझसा और न कोई खेवैया)

कर दे, कर दे मेरी नैया भंव से पार दातिए, मुझ दासी का (मैया)
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिए, मुझ दासी का

लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ
(लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ)

हुई गलतियां जो मुझसे माफ़ कर दे
चोला गुनहगार का ये साफ कर दे
हुई गलतियां जो मुझसे माफ़ कर दे
चोला गुनहगार का ये साफ कर दे

मेरी भूले बिसराके, रहम थोड़ा बहुत खाके
(मेरी भूले बिसराके, रहम थोड़ा बहुत खाके)

पास चरणों के बिठाके दे दे प्यार दातिए, मुझ दासी का (मैया)
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिए, मुझ दासी का


लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ
(लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ)

खाली मुझे द्वार से न मोडियो कभी
डोरी विश्वास की ना तोडियो कभी
खाली मुझे द्वार से न मोडियो कभी
डोरी विश्वास की ना तोडियो कभी

आजा शेर पे माँ चढ़ के लेजा ऊँगली पकड़ के
(आजा शेर पे माँ चढ़ के लेजा ऊँगली पकड़ के)

जा दुख से न डर के हिम्मत हार दातिए, मुझ दासी का (मैया)
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिए, मुझ दासी का

लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ
(लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ)

तेरे माँ भण्डारों में न आएगी कमी
मुझको भी ज्योत की माँ दे दे रौशनी
तेरे माँ भण्डारों में न आएगी कमी
मुझको भी ज्योत की माँ दे दे रौशनी

तूने सबकी लाज बचाई जिसने याद किया तू आयी
(तूने सबकी लाज बचाई जिसने याद किया तू आयी)

इतनी देर क्यों लगायी मेरी बार दातिए, मुझ दासी का (मैया)
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिए, मुझ दासी का


लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ
(लाल चूड़ियाँ चढ़ाऊँ, चुनरी गोटे वाली लाऊँ)

चलके नंगे पांव आऊँ, तेरे द्वार दातिए, मुझ दासी का (मैया)
इस दासी का भी करदे बेडापार दातिए, इस दासी का

इस दासी का भी करदे बेडापार दातिए, मुझ दासी का
इस दासी का भी करदे बेडापार दातिए, मुझ दासी का
इस दासी का भी करदे बेडापार दातिए, मुझ दासी का

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Lal Chudiyan Chadaoon« gefällt bisher niemandem.