Toot Gayee Mere Man Ki Muraliya Songtext
von Asha Bhosle
Toot Gayee Mere Man Ki Muraliya Songtext
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
आस निराशा बन गई मेरी
हुए ना सपने पूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
इस दुनिया के लोग किसी के
दिल का फ़साना क्या जानें
इस दुनिया के लोग किसी के
दिल का फ़साना क्या जानें
ख़ुशी के नग़्मे सुनने वाले
ग़म का तराना क्या जानें
ग़म का तराना क्या जानें
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
हाय रे, उसकी मजबूरी
जो हँस पाए, ना रो पाए
हाय रे, उसकी मजबूरी
जो हँस पाए, ना रो पाए
वाह रे, उसकी क़िस्मत
जिसकी दुनिया मिले और खो जाए
दुनिया मिले और खो जाए
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
आस निराशा बन गई मेरी
हुए ना सपने पूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
इस दुनिया के लोग किसी के
दिल का फ़साना क्या जानें
इस दुनिया के लोग किसी के
दिल का फ़साना क्या जानें
ख़ुशी के नग़्मे सुनने वाले
ग़म का तराना क्या जानें
ग़म का तराना क्या जानें
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
हाय रे, उसकी मजबूरी
जो हँस पाए, ना रो पाए
हाय रे, उसकी मजबूरी
जो हँस पाए, ना रो पाए
वाह रे, उसकी क़िस्मत
जिसकी दुनिया मिले और खो जाए
दुनिया मिले और खो जाए
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
रह गए गीत अधूरे
टूट गई मेरे मन की मुरलिया
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Shakeel Badayuni Lyrics powered by www.musixmatch.com