Gardish Men Ho Tare Songtext
von Mukesh
Gardish Men Ho Tare Songtext
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
′गर तू हिम्मत ना हारे तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
'गर तू हिम्मत ना हारे तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
मुझको मेरी आशा देती है दिलासा
मुझको मेरी आशा देती है दिलासा
आएँगी बहारें, चली जाएगी ख़िज़ाँ
हो, आसमाँ ये नीला-नीला करे हैं इशारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
दुनिया है सराए, रहने को हम आए
दुनिया है सराए, रहने को हम आए
आया है तो हँसी-ख़ुशी रह ले तू यहाँ
हो, सुरमा है ज़िंदगी जो काँटों में गुज़ारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
बाज़ुओं में दम है, फिर काहे का ग़म है?
बाज़ुओं में दम है, फिर काहे का ग़म है?
आहनीं इरादे हैं, उमंगें हैं जवाँ
हो, मुश्किलें कहाँ हैं, उन्हें मेरा दिल पुकारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
′गर तू हिम्मत ना हारे, तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
′गर तू हिम्मत ना हारे तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
'गर तू हिम्मत ना हारे तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
मुझको मेरी आशा देती है दिलासा
मुझको मेरी आशा देती है दिलासा
आएँगी बहारें, चली जाएगी ख़िज़ाँ
हो, आसमाँ ये नीला-नीला करे हैं इशारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
दुनिया है सराए, रहने को हम आए
दुनिया है सराए, रहने को हम आए
आया है तो हँसी-ख़ुशी रह ले तू यहाँ
हो, सुरमा है ज़िंदगी जो काँटों में गुज़ारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
बाज़ुओं में दम है, फिर काहे का ग़म है?
बाज़ुओं में दम है, फिर काहे का ग़म है?
आहनीं इरादे हैं, उमंगें हैं जवाँ
हो, मुश्किलें कहाँ हैं, उन्हें मेरा दिल पुकारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
′गर तू हिम्मत ना हारे, तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे, ना घबराना, प्यारे
Writer(s): Babul Bose, Raja Mehdi Ali Khan Lyrics powered by www.musixmatch.com