Na milta gham to Songtext
von Lata Mangeshkar
Na milta gham to Songtext
ओ, तमन्ना लूट गई, फिर भी तेरे दम से मोहब्बत है
मुबारक़ ग़ैर को ख़ुशियाँ, मुझे ग़म से मोहब्बत है
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते?
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते?
अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते?
चलो, अच्छा हुआ, अपनों में कोई ग़ैर तो निकला
जी, कोई ग़ैर तो निकला
अगर होते सभी अपने तो बेगाने कहाँ जाते?
तो बेगाने कहाँ जाते?
दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिट कर तुमको सिखला दी
दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिट कर तुमको सिखला दी
मोहब्बत तुमको सिखला दी
ना जलती शम्मा महफ़िल में तो परवाने कहाँ जाते?
तो परवाने कहाँ जाते?
अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते?
तुम्हीं ने ग़म की दौलत दी बड़ा एहसान फ़रमाया
बड़ा एहसान फ़रमाया
ज़माने भर के आगे हाथ फैलाने कहाँ जाते?
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते?
मुबारक़ ग़ैर को ख़ुशियाँ, मुझे ग़म से मोहब्बत है
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते?
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते?
अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते?
चलो, अच्छा हुआ, अपनों में कोई ग़ैर तो निकला
जी, कोई ग़ैर तो निकला
अगर होते सभी अपने तो बेगाने कहाँ जाते?
तो बेगाने कहाँ जाते?
दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिट कर तुमको सिखला दी
दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिट कर तुमको सिखला दी
मोहब्बत तुमको सिखला दी
ना जलती शम्मा महफ़िल में तो परवाने कहाँ जाते?
तो परवाने कहाँ जाते?
अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते?
तुम्हीं ने ग़म की दौलत दी बड़ा एहसान फ़रमाया
बड़ा एहसान फ़रमाया
ज़माने भर के आगे हाथ फैलाने कहाँ जाते?
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते?
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ali Naushad Lyrics powered by www.musixmatch.com