Songtexte.com Drucklogo

Kahin Deep Jale Kahin Dil (Revival) Songtext
von Lata Mangeshkar

Kahin Deep Jale Kahin Dil (Revival) Songtext

कहीं दीप जले, कहीं दिल
ज़रा देख ले आकर, परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल
कहीं दीप जले, कहीं दिल

मेरा गीत मेरे दिल की पुकार है
जहाँ मैं हूँ वहीं तेरा प्यार है

मेरा गीत मेरे दिल की पुकार है
जहाँ मैं हूँ वहीं तेरा प्यार है

मेरा दिल है तेरी महफ़िल
ज़रा देख ले आकर, परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल
कहीं दीप जले, कहीं दिल


ना मैं सपना हूँ, ना कोई राज़ हूँ
एक दर्द-भरी आवाज़ हूँ

ना मैं सपना हूँ, ना कोई राज़ हूँ
एक दर्द-भरी आवाज़ हूँ

पिया, देर ना कर, आ मिल
ज़रा देख ले आकर, परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल
कहीं दीप जले, कहीं दिल

दुश्मन हैं हज़ारों यहाँ जान के
ज़रा मिलना नज़र पहचान के

दुश्मन हैं हज़ारों यहाँ जान के
ज़रा मिलना नज़र पहचान के


कई रूप में है क़ातिल
ज़रा देख ले आकर, परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल
कहीं दीप जले, कहीं दिल

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer ist kein deutscher Rapper?

Fans

»Kahin Deep Jale Kahin Dil (Revival)« gefällt bisher niemandem.