Chocolate, Lime Juice Songtext
von Lata Mangeshkar
Chocolate, Lime Juice Songtext
Chocolate, lime juice, ice cream, टॉफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
Chocolate, lime juice, ice cream, टॉफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
ये कैसा दीवानापन है क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुश्किल हो गया ख़ुद को कैसे पहचानूँ? मैं पहचानूँ
दिन कटता है, कटे ना रतियाँ
किससे कहूँ मैं ये सारी बतियाँ?
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
मन में तरंगें उठने लगी हैं ये कैसी? ये कैसी?
अब जैसी हूँ, पहले नहीं थी मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अखियाँ ढूँढे सपनों की गलियाँ
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
Chocolate, lime juice, ice cream, टॉफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
ये कैसा दीवानापन है क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुश्किल हो गया ख़ुद को कैसे पहचानूँ? मैं पहचानूँ
दिन कटता है, कटे ना रतियाँ
किससे कहूँ मैं ये सारी बतियाँ?
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
मन में तरंगें उठने लगी हैं ये कैसी? ये कैसी?
अब जैसी हूँ, पहले नहीं थी मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अखियाँ ढूँढे सपनों की गलियाँ
गुड़िया, खिलौने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
ये कौन सा मोड़ है उम्र का?
Writer(s): Raam Laxman, Dev Kohli Lyrics powered by www.musixmatch.com