Songtexte.com Drucklogo

Mere Dil Ka Songtext
von Asha Bhosle

Mere Dil Ka Songtext

मेरे दिल का वो शहज़ादा
मेरा दिलबर, मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो
कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी

मेरे दिल का वो शहज़ादा
मेरा दिलबर, मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो
कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी

दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी क़िस्मत का वो तारा

मेरे दिल का वो शहज़ादा
मेरा दिलबर, मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो
कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी

हो, दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी क़िस्मत का वो तारा


कौन है वो, नहीं जानूँ मैं
उसको जानूँ ना पहचानूँ मैं
करूँ क्या, ये बता?
कैसे निकलेगा अरमान दिल से?
कैसे जाके मिलेगा मंज़िल से?
रास्ता ये बता

मेरे दिल का वो शहज़ादा
मेरा दिलबर, मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो
कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी

हो, दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी क़िस्मत का वो तारा

कौन है वो जिससे हो रहा मुझे प्यार (जाने किसका है इंतजार)
कौन है वो जिससे हो रहा मुझे प्यार
जाने किसका है इंतज़ार है (जाने किसका है इंतजार)

मेरी हैरानी, मेरी परेशानी, समझे ना
किसको मैं चाहूँ, ये भी नहीं जानूँ, समझे ना
तुम ही कहो, जाऊँ कहाँ? उसका ना कोई पता, ना कोई निशाँ
फिर भी मेरा दिल कहता है, सपनों में जो रहता
देखना एक दिन तो वो मिलने आएगा

मेरे दिल का वो शहज़ादा
मेरा दिलबर, मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो
कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी


हो, दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी क़िस्मत का वो तारा

मेरे दिल का वो शहज़ादा
मेरा दिलबर, मेरा प्रेमी

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Mere Dil Ka« gefällt bisher niemandem.