Jab Tak Ki Hai Akash Pe Chand Aur Songtext
von Asha Bhosle
Jab Tak Ki Hai Akash Pe Chand Aur Songtext
जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे
भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे
(जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे)
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
माँ-बाप का दिल है किसी तीरथ से भी प्यारा
(माँ-बाप का दिल है किसी तीरथ से भी प्यारा)
हो, हँस-हँस के उठाते हैं वो दुख-दर्द हमारा
फिर क्यूँ ना हर एक साँस दुआ बनके पुकारे?
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
कहते हैं कि माँ-बाप का दिल जिसने दुखाया
आकाश पे भगवान को भी उसने रुलाया
कहते हैं कि माँ-बाप का दिल जिसने दुखाया
आकाश पे भगवान को भी उसने रुलाया
दुनिया की हर एक चीज़ से माँ-बाप हैं प्यारे
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे
(जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे)
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
माँ-बाप का दिल है किसी तीरथ से भी प्यारा
(माँ-बाप का दिल है किसी तीरथ से भी प्यारा)
हो, हँस-हँस के उठाते हैं वो दुख-दर्द हमारा
फिर क्यूँ ना हर एक साँस दुआ बनके पुकारे?
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
कहते हैं कि माँ-बाप का दिल जिसने दुखाया
आकाश पे भगवान को भी उसने रुलाया
कहते हैं कि माँ-बाप का दिल जिसने दुखाया
आकाश पे भगवान को भी उसने रुलाया
दुनिया की हर एक चीज़ से माँ-बाप हैं प्यारे
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
Writer(s): Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan Lyrics powered by www.musixmatch.com