Hai Tauba Mujhe Tune Songtext
von Asha Bhosle
Hai Tauba Mujhe Tune Songtext
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
तुमसे, पिया, हमको कहनी थीं कितनी बातें
सोचा था कह लेंगे, जब होंगी मुलाक़ातें
हाँ, तुमसे, पिया, हमको कहनी थीं कितनी बातें
सोचा था कह लेंगे, जब होंगी मुलाक़ातें
हाय रे, मिलने पर हम तुमसे
लेकिन कुछ भी कह ना पाए
बिना कहे, हाँ
बिना कहे आँखों ने ये काम कर दिया, हाँ-हाँ
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
देखो मिले कैसे हम दो राही अनजाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
हाँ, देखो मिले कैसे हम दो राही अनजाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
हाय रे, कौन है तू और कौन हूँ मैं
क़िस्मत ने लेकिन देखो
मेरी कहानी, हाँ
मेरी कहानी का ये अंजाम कर दिया, हाँ-हाँ
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर...
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
तुमसे, पिया, हमको कहनी थीं कितनी बातें
सोचा था कह लेंगे, जब होंगी मुलाक़ातें
हाँ, तुमसे, पिया, हमको कहनी थीं कितनी बातें
सोचा था कह लेंगे, जब होंगी मुलाक़ातें
हाय रे, मिलने पर हम तुमसे
लेकिन कुछ भी कह ना पाए
बिना कहे, हाँ
बिना कहे आँखों ने ये काम कर दिया, हाँ-हाँ
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
देखो मिले कैसे हम दो राही अनजाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
हाँ, देखो मिले कैसे हम दो राही अनजाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
हाय रे, कौन है तू और कौन हूँ मैं
क़िस्मत ने लेकिन देखो
मेरी कहानी, हाँ
मेरी कहानी का ये अंजाम कर दिया, हाँ-हाँ
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओय, तौबा, मुझे तूने बदनाम कर...
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com