Sancha Tera Naam Songtext
von Anuradha Paudwal
Sancha Tera Naam Songtext
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, साँचा तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
तेरा करम है एक समंदर...
तेरा करम है एक समंदर जिसका नहीं किनारा
दूर हुई हर मुश्किल उसकी...
दूर हुई हर मुश्किल उसकी, जिसने तुझे पुकारा
तेरे नाम का जाप करूँ मैं
तेरे नाम का जाप करूँ मैं
क्या सुबह, क्या शाम, क्या शाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
भटके हुए बंदों को मालिक सीधी राह दिखा दे
भटके हुए बंदों को मालिक सीधी राह दिखा दे
हर घर के सूने आँगन में प्यार का फूल खिला दे
देता है तू राहत सब को
देता है तू राहत सब को
बिन माँगे, बिन दाम, बिन दाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, साँचा तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, साँचा तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
तेरा करम है एक समंदर...
तेरा करम है एक समंदर जिसका नहीं किनारा
दूर हुई हर मुश्किल उसकी...
दूर हुई हर मुश्किल उसकी, जिसने तुझे पुकारा
तेरे नाम का जाप करूँ मैं
तेरे नाम का जाप करूँ मैं
क्या सुबह, क्या शाम, क्या शाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
भटके हुए बंदों को मालिक सीधी राह दिखा दे
भटके हुए बंदों को मालिक सीधी राह दिखा दे
हर घर के सूने आँगन में प्यार का फूल खिला दे
देता है तू राहत सब को
देता है तू राहत सब को
बिन माँगे, बिन दाम, बिन दाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, साँचा तेरा नाम
तू ही बनाए बिगड़े काम
साँचा तेरा नाम, तेरा नाम
Writer(s): Sameer Lyrics powered by www.musixmatch.com