Mere Tere Naam Songtext
von S. P. Balasubrahmanyam
Mere Tere Naam Songtext
मेरे-तेरे नाम नए हैं, मेरे-तेरे नाम नए हैं
दर्द पुराना है, ये दर्द पुराना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं...
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, मेरे-तेरे नाम नए हैं
दुख की नगरी, कौन सी नगरी, आँसू की क्या ज़ात
दुख की नगरी, कौन सी नगरी, आँसू की क्या ज़ात
सारे तारे दूर के तारे...
सारे तारे दूर के तारे, सब के छोटे हाथ
अपने-अपने ग़म का सब को साथ निभाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, मेरे-तेरे नाम नए हैं
बनते-मिटते रिश्ते-नाते, मुँह-देखा हर मेल
वक़्त के अनजाने हाथों में...
वक़्त के अनजाने हाथों में हर जीवन इक खेल
साँसों की पूँजी का सब को क़र्ज़ चुकाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
दीप जलाना है, दीप जलाना है, दीप जलाना है
दर्द पुराना है, ये दर्द पुराना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं...
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, मेरे-तेरे नाम नए हैं
दुख की नगरी, कौन सी नगरी, आँसू की क्या ज़ात
दुख की नगरी, कौन सी नगरी, आँसू की क्या ज़ात
सारे तारे दूर के तारे...
सारे तारे दूर के तारे, सब के छोटे हाथ
अपने-अपने ग़म का सब को साथ निभाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, मेरे-तेरे नाम नए हैं
बनते-मिटते रिश्ते-नाते, मुँह-देखा हर मेल
वक़्त के अनजाने हाथों में...
वक़्त के अनजाने हाथों में हर जीवन इक खेल
साँसों की पूँजी का सब को क़र्ज़ चुकाना है
मेरे-तेरे नाम नए हैं, ये दर्द पुराना है
जीवन क्या है, तेज़ हवा में दीप जलाना है
दीप जलाना है, दीप जलाना है, दीप जलाना है
Writer(s): Nida Fazli Lyrics powered by www.musixmatch.com