Diwana Mujhko Log Kahen Songtext
von Mukesh
Diwana Mujhko Log Kahen Songtext
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
हँसता है कोई सूरत पे मेरी
हँसता है कोई हालत पे मेरी
हँसता है कोई सूरत पे मेरी
हँसता है कोई हालत पे मेरी
छोटा ही सही, पर दिल है बड़ा
मैं झूमता पैमाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं इंसाँ सीधा-सादा हूँ
ईमान का मैं शहज़ादा हूँ
मैं इंसाँ सीधा-सादा हूँ
ईमान का मैं शहज़ादा हूँ
है कौन बुरा, मालिक जाने
मैं प्यार का परवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं यार की ख़ातिर लुट जाऊँ
और प्यार की ख़ातिर मिट जाऊँ
मैं यार की ख़ातिर लुट जाऊँ
और प्यार की ख़ातिर मिट जाऊँ
चलता ही रहूँ हर मंज़िल पर
अंजाम से बेगाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
हँसता है कोई सूरत पे मेरी
हँसता है कोई हालत पे मेरी
हँसता है कोई सूरत पे मेरी
हँसता है कोई हालत पे मेरी
छोटा ही सही, पर दिल है बड़ा
मैं झूमता पैमाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं इंसाँ सीधा-सादा हूँ
ईमान का मैं शहज़ादा हूँ
मैं इंसाँ सीधा-सादा हूँ
ईमान का मैं शहज़ादा हूँ
है कौन बुरा, मालिक जाने
मैं प्यार का परवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं यार की ख़ातिर लुट जाऊँ
और प्यार की ख़ातिर मिट जाऊँ
मैं यार की ख़ातिर लुट जाऊँ
और प्यार की ख़ातिर मिट जाऊँ
चलता ही रहूँ हर मंज़िल पर
अंजाम से बेगाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
मैं समझूँ, जग है दीवाना
हो, मैं समझूँ, जग है दीवाना
दीवाना मुझ को लोग कहें
Writer(s): Shankar Jaikishan, Hasrat Jaipuri Lyrics powered by www.musixmatch.com