Chand Mera Dil Chandni Ho Tum, Pt. 1 Songtext
von Mohammed Rafi
Chand Mera Dil Chandni Ho Tum, Pt. 1 Songtext
चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ?
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां
वैसे तो हर क़दम, मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो, दिल की दोस्ती, खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
ये ही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ
चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ?
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां
जाओ मेरी जां, जाओ मेरी
आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये (वो, वो, वो)
जाने अदा, हो हो हो, जाने अदा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा
हो, आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये (वो, वो, वो)
जाने अदा, हो हो हो, जाने अदा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा
हो, आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
सुनो कहना हमारा, अमीरी है सितारा
गरीबी एक आँसू
ये आँसू है मोहब्बत, मोहब्बत ज़िंदगी है
बस इतना जान ले तू
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
मिल गया, हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
(वो वो)
जलने दे
(वो वो)
जलने दे
चल गया, प्यार का जादू चल गया
हमसे गर कोई जल गया
(वो वो)
जलने दे
(वो वो)
जलने दे
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
मिल गया, हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
(वो वो)
जलने दे
(वो वो)
जलने दे
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ?
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां
वैसे तो हर क़दम, मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो, दिल की दोस्ती, खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
ये ही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ
चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ?
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां
जाओ मेरी जां, जाओ मेरी
आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये (वो, वो, वो)
जाने अदा, हो हो हो, जाने अदा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा
हो, आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये (वो, वो, वो)
जाने अदा, हो हो हो, जाने अदा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा
हो, आ, दिल क्या?
महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
सुनो कहना हमारा, अमीरी है सितारा
गरीबी एक आँसू
ये आँसू है मोहब्बत, मोहब्बत ज़िंदगी है
बस इतना जान ले तू
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
हो तुम क्या जानो, मोहब्बत क्या है?
दिल की महफ़िल सनम, ये महफ़िल नहीं दिल है
मिल गया, हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
(वो वो)
जलने दे
(वो वो)
जलने दे
चल गया, प्यार का जादू चल गया
हमसे गर कोई जल गया
(वो वो)
जलने दे
(वो वो)
जलने दे
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
मिल गया, हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
(वो वो)
जलने दे
(वो वो)
जलने दे
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
Writer(s): Rahul Dev Burman, Majrooh Sultanpuri Lyrics powered by www.musixmatch.com