Baharon Ki Baraat Aa Gayi Songtext
von Mohammed Rafi
Baharon Ki Baraat Aa Gayi Songtext
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात...
मुझसे देखो ना शर्माना तुम
मेरी बाँहों में खो जाना तुम
मुझसे देखो ना शर्माना तुम
मेरी बाँहों में खो जाना तुम
इंतज़ारी की हद हो चुकी
और ज़्यादा ना तरसाना तुम
और ज़्यादा ना तरसाना तुम, तुम, तुम
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात...
होंगे मुट्ठी में दोनों जहाँ
जिस घड़ी मैं उन्हें पाऊँगा
होंगे मुट्ठी में दोनों जहाँ
जिस घड़ी मैं उन्हें पाऊँगा
चाँद-सूरज के डोले में फिर
अपने घर पर उन्हें लाऊँगा
अपने घर पर उन्हें लाऊँगा, हाँ-हाँ
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात...
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात...
मुझसे देखो ना शर्माना तुम
मेरी बाँहों में खो जाना तुम
मुझसे देखो ना शर्माना तुम
मेरी बाँहों में खो जाना तुम
इंतज़ारी की हद हो चुकी
और ज़्यादा ना तरसाना तुम
और ज़्यादा ना तरसाना तुम, तुम, तुम
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात...
होंगे मुट्ठी में दोनों जहाँ
जिस घड़ी मैं उन्हें पाऊँगा
होंगे मुट्ठी में दोनों जहाँ
जिस घड़ी मैं उन्हें पाऊँगा
चाँद-सूरज के डोले में फिर
अपने घर पर उन्हें लाऊँगा
अपने घर पर उन्हें लाऊँगा, हाँ-हाँ
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात आ गई
ख़ुशी को लेके साथ आ गई
सुनो तो मेरे दिल, सुनो तो मेरी जाँ
होंठों पे दिल की बात आ गई
बहारों की बारात...
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat Lyrics powered by www.musixmatch.com