Songtexte.com Drucklogo

Bolo Tum Bolo (Chhodo Na Mujhe- Happy Version) [Rules - Pyar Ka Super Hit Formula / Soundtrack Version] Songtext
von Kunal Ganjawala

Bolo Tum Bolo (Chhodo Na Mujhe- Happy Version) [Rules - Pyar Ka Super Hit Formula / Soundtrack Version] Songtext

छोड़ो ना मुझे यूँ बेक़रार सा
कर भी दो इज़हार तुम अपने प्यार का

तुम्हारे दिल की है ये मंज़िल
मेरा दीवाना दिल, बोलो, तुम बोलो
हो-हो-हो, हो-हो-हो-हो

कर दोगे इनकार तो जी ना पाएँगे
जो कर दोगे इक़रार तो मर ही जाएँगे

तुम्हारे दिल की है ये मंज़िल
मेरा दीवाना दिल, बोलो, तुम बोलो
हो-हो-हो, हो-हो-हो, yeah

इतने पराए जो हो तुम
पहले कभी भी नहीं थे
मेरे जहाँ में ग़मों की, oh
तुम तो वजह ही नहीं थे


दिल से मेरे तुम ख़ुद को निकालो
या फिर मुझे ही अपना बना लो
बोलो, तुम बोलो

खोई-खोई ज़िंदगी की
राहों में अब आ भी जाओ
जो तुम नहीं आना चाहो
मुझको ही पास बुलाओ

कब तक जिएँगे ऐसे बताओ?
मुझको नहीं तुम यूँ आज़माओ
बोलो, तुम बोलो

छोड़ो ना मुझे यूँ बेक़रार सा
कर भी दो इज़हार तुम अपने प्यार का

तुम्हारे दिल की है ये मंज़िल
मेरा दीवाना दिल, बोलो, तुम बोलो
हो-हो-हो, हो-हो-हो-हो

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Kunal Ganjawala

Quiz
Welcher Song ist nicht von Britney Spears?

Fans

»Bolo Tum Bolo (Chhodo Na Mujhe- Happy Version) [Rules - Pyar Ka Super Hit Formula / Soundtrack Version]« gefällt bisher niemandem.