Yeh Andhaa Kaanoon Songtext
von Kishore Kumar
Yeh Andhaa Kaanoon Songtext
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
जाने कहाँ दग़ा दे-दे, जाने किसे सज़ा दे-दे
साथ न दे कमज़ोरों का, ये साथी है चोरों का
बातों और दलीलों का, ये खेल वकीलों का
ये इंसाफ़ नहीं करता, किसी को माफ़ नहीं करता
माफ़ इसे हर ख़ून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
लोग अगर इससे डरते, मुजरिम जुर्म न करते
ये माल लुटेरे लूट गए, रिश्वत दे कर छूट गए
अस्मतें लुटीं, चली गोली, इसने आँख नहीं खोली
काला धंधा होता रहा, ये कुर्सी पर सोता रहा
दुनिया की इमारत का कच्चा इक सुतून है
ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
लंबे इसके हाथ सही, ताक़त इसके साथ सही
पर ये देख नहीं सकता, ये बिन देखे है लिखता
जेल में कितने लोग सड़े, सूली पर निर्दोष चढ़े
जेल में कितने लोग सड़े, सूली पर निर्दोष चढ़े
मैं भी इसका मारा हूँ, पागल हूँ, आवारा हूँ
यारों, मुझको होश नहीं, सर मेरे जुनून है
ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
जाने कहाँ दग़ा दे-दे, जाने किसे सज़ा दे-दे
साथ न दे कमज़ोरों का, ये साथी है चोरों का
बातों और दलीलों का, ये खेल वकीलों का
ये इंसाफ़ नहीं करता, किसी को माफ़ नहीं करता
माफ़ इसे हर ख़ून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
लोग अगर इससे डरते, मुजरिम जुर्म न करते
ये माल लुटेरे लूट गए, रिश्वत दे कर छूट गए
अस्मतें लुटीं, चली गोली, इसने आँख नहीं खोली
काला धंधा होता रहा, ये कुर्सी पर सोता रहा
दुनिया की इमारत का कच्चा इक सुतून है
ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
लंबे इसके हाथ सही, ताक़त इसके साथ सही
पर ये देख नहीं सकता, ये बिन देखे है लिखता
जेल में कितने लोग सड़े, सूली पर निर्दोष चढ़े
जेल में कितने लोग सड़े, सूली पर निर्दोष चढ़े
मैं भी इसका मारा हूँ, पागल हूँ, आवारा हूँ
यारों, मुझको होश नहीं, सर मेरे जुनून है
ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
ये अँधा कानून है, ये अँधा कानून है
Writer(s): Laxmikant Shantaram Kudalkar, Pyarelal Ramprasad Sharma Lyrics powered by www.musixmatch.com