Kabhi Hoti Nahin (Khara Khota) Songtext
von Kishore Kumar
Kabhi Hoti Nahin (Khara Khota) Songtext
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू ना पाए, मौत आके लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार, वो है ये प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
जीवन नया हमको तुमने दिया
तक़दीर से अब नहीं है गिला, नहीं है गिला
जीवन नया हमको तुमने दिया
तक़दीर से अब नहीं है गिला
है दर्द क्या हम समझने लगे
हमदर्द तुम सा हमें जो मिला, हमें जो मिला
अँधेरों में रोशनी है, वीरानों में ज़िंदगी है
नाम-ए-ख़ुदा है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
नफ़रत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक़ हमने तुमसे लिया, तुमसे लिया
नफ़रत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक़ हमने तुमसे लिया
ज़मीं-आसमाँ आज मिल ही गए
मुश्किल को मुमकिन बना ही दिया, बना ही दिया
कोई यहाँ ऐसा कहाँ, जीत ले जो सारा जहाँ
ये वो अदा है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू ना पाए, मौत आके लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार, वो है ये प्यार
वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू ना पाए, मौत आके लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार, वो है ये प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
जीवन नया हमको तुमने दिया
तक़दीर से अब नहीं है गिला, नहीं है गिला
जीवन नया हमको तुमने दिया
तक़दीर से अब नहीं है गिला
है दर्द क्या हम समझने लगे
हमदर्द तुम सा हमें जो मिला, हमें जो मिला
अँधेरों में रोशनी है, वीरानों में ज़िंदगी है
नाम-ए-ख़ुदा है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
नफ़रत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक़ हमने तुमसे लिया, तुमसे लिया
नफ़रत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक़ हमने तुमसे लिया
ज़मीं-आसमाँ आज मिल ही गए
मुश्किल को मुमकिन बना ही दिया, बना ही दिया
कोई यहाँ ऐसा कहाँ, जीत ले जो सारा जहाँ
ये वो अदा है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू ना पाए, मौत आके लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार, वो है ये प्यार
वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Babla Lyrics powered by www.musixmatch.com