Songtexte.com Drucklogo

Jis Dil Mein Pyar Na Ho Songtext
von Kishore Kumar

Jis Dil Mein Pyar Na Ho Songtext

जिस दिल में प्यार ना हो, उस दिल में क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो, उस दिल में क्यूँ रहूँ?
मैं ग़म का आँसू क्यूँ बनू?

आँखों से बहता क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो उस दिल में क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो

जिसे घर समझता हूँ मैं, उसमें कोई तो होता
जिसे घर समझता हूँ मैं, उसमें कोई तो होता
मेरा दर्दे दिल समझता, मेरे दुख में साथ रोता


मैं दिल के दुश्मनों को इस दिल की क्यूँ कहूँ?
मैं दिल के दुश्मनों को इस दिल की क्यूँ कहूँ?
मैं ग़म का आँसू क्यूँ बनू?

आँखों से बहता क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो, उस दिल में क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो

सदियों से ज़िन्दगी में कुछ आग ऐसी सुलगी
सदियों से ज़िन्दगी में कुछ आग ऐसी सुलगी
पीकर ज़हर भी देखा, नहीं प्यास बुझी मेरे दिल की

इस प्यास में हमेशा मैं तड़पता क्यूँ रहूँ?
इस प्यास में हमेशा मैं तड़पता क्यूँ रहूँ?
मैं ग़म का आँसू क्यूँ बनू?


आँखों से बहता क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो, उस दिल में क्यूँ रहूँ?
जिस दिल में प्यार ना हो

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer singt über den „Highway to Hell“?

Fans

»Jis Dil Mein Pyar Na Ho« gefällt bisher niemandem.