Sajan Ghar Aana Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Sajan Ghar Aana Songtext
(ओढ़ सुहागन का जोड़ा, थाल सजाए हाथों में)
(बिंदिया लगाए माथे पे, मेहँदी रचाए पाँवों में)
(आस लगाए, नैना बिछाए, बैठे हैं कब से राहों में)
(आजा ना, आजा ना, देर लगा ना, आजा ना)
(आजा ना, आजा ना, देर लगा ना, आजा ना)
सजन, घर आना, सजन, घर आना
सजन, घर आना, सजन, घर आना
आज तो तेरे-मेरे मिलन की रात है
रात है, रात है
देख, चाँदनी के भी चाँद साथ है
साथ है, साथ है, हाए
(सजन, घर आना, सजन, घर आना)
(सजन, घर आना, सजन, घर आना)
घुँघटा गिरा के मुखड़ा निहारूँ
मन-मंदिर में तुझको उतारूँ
तेरे सपनों से माँग ये भरूँ मैं
हर पल तेरी ही पूजा करूँ मैं
माँगूँ दुआएँ यही शाम-ओ-सहर
रब दे-दे तुझे मेरी उमर, हाए, हो
सजन, घर आना, सजन, घर आना
(सजन, घर आना, सजन, घर आना)
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
आज है ख़ुशी का दिन, आके गले मिल
गले मिल, गले मिल
कब से बे-क़रार था मेरा प्यासा दिल
प्यासा दिल, प्यासा दिल, हाए
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
सदियों-युगों से तेरा पिया मैं
धड़कन मेरी तू, तेरा जिया मैं
ओ, इस धरती पे जब-जब आऊँ मैं
तुझको ही अपनी दुल्हन बनाऊँ मैं
अधरों पे मेरे तेरा नाम, पिया
मैं राधा, तू श्याम, पिया, हाए, हो
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
आज है ख़ुशी का दिन, आके गले मिल
गले मिल, गले मिल
कब से बे-क़रार था मेरा प्यासा दिल
प्यासा दिल, प्यासा दिल, हाए
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(बिंदिया लगाए माथे पे, मेहँदी रचाए पाँवों में)
(आस लगाए, नैना बिछाए, बैठे हैं कब से राहों में)
(आजा ना, आजा ना, देर लगा ना, आजा ना)
(आजा ना, आजा ना, देर लगा ना, आजा ना)
सजन, घर आना, सजन, घर आना
सजन, घर आना, सजन, घर आना
आज तो तेरे-मेरे मिलन की रात है
रात है, रात है
देख, चाँदनी के भी चाँद साथ है
साथ है, साथ है, हाए
(सजन, घर आना, सजन, घर आना)
(सजन, घर आना, सजन, घर आना)
घुँघटा गिरा के मुखड़ा निहारूँ
मन-मंदिर में तुझको उतारूँ
तेरे सपनों से माँग ये भरूँ मैं
हर पल तेरी ही पूजा करूँ मैं
माँगूँ दुआएँ यही शाम-ओ-सहर
रब दे-दे तुझे मेरी उमर, हाए, हो
सजन, घर आना, सजन, घर आना
(सजन, घर आना, सजन, घर आना)
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
आज है ख़ुशी का दिन, आके गले मिल
गले मिल, गले मिल
कब से बे-क़रार था मेरा प्यासा दिल
प्यासा दिल, प्यासा दिल, हाए
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
सदियों-युगों से तेरा पिया मैं
धड़कन मेरी तू, तेरा जिया मैं
ओ, इस धरती पे जब-जब आऊँ मैं
तुझको ही अपनी दुल्हन बनाऊँ मैं
अधरों पे मेरे तेरा नाम, पिया
मैं राधा, तू श्याम, पिया, हाए, हो
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
आज है ख़ुशी का दिन, आके गले मिल
गले मिल, गले मिल
कब से बे-क़रार था मेरा प्यासा दिल
प्यासा दिल, प्यासा दिल, हाए
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
सजन, घर आया, सजन, घर आया
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
(सजन, घर आया, सजन, घर आया)
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi Lyrics powered by www.musixmatch.com