Yaadon Ki Baaraat Songtext
von Kumar Sanu
Yaadon Ki Baaraat Songtext
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
हो, छेड़ो तराने मिलन के प्यारे-प्यारे संग हमारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
हो, बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
यूँ भी जाओगे आख़िर कहाँ हो के हमारे?
हाँ, यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
आगे भी होगा जो उस का करम
ये दिन तो मनाएँगे हर साल हम
हो, आगे भी होगा जो उस का करम
ये दिन तो मनाएँगे हर साल हम
अपने आँगन नाचें, गाएँगे चंदा-सितारे, हाँ
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
हो, छेड़ो तराने मिलन के प्यारे-प्यारे संग हमारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
(यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे)
(यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे)
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
हो, छेड़ो तराने मिलन के प्यारे-प्यारे संग हमारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
हो, बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
यूँ भी जाओगे आख़िर कहाँ हो के हमारे?
हाँ, यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
आगे भी होगा जो उस का करम
ये दिन तो मनाएँगे हर साल हम
हो, आगे भी होगा जो उस का करम
ये दिन तो मनाएँगे हर साल हम
अपने आँगन नाचें, गाएँगे चंदा-सितारे, हाँ
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
हो, छेड़ो तराने मिलन के प्यारे-प्यारे संग हमारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे
(यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे)
(यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे, दिल के द्वारे)
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Bablu Chakraborty, Rahul Dev Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com