Ek Sanam Chahiye Aashiqui Ke Liye Songtext
von Kumar Sanu
Ek Sanam Chahiye Aashiqui Ke Liye Songtext
साँसों की ज़रूरत है जैसे...
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
जाम की ज़रूरत है जैसे...
जाम की ज़रूरत है जैसे बेख़ुदी के लिए
हाँ, एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
वक्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
वक्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
आईना झूठा है, सच्ची तस्वीरें हैं
जहाँ दर्द है, वहीं गीत है
जहाँ प्यास है, वहीं मीत है
कोई ना जाने मगर
जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रूरत है जैसे...
साज़ की ज़रूरत है जैसे मौसीक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
हाँ, एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
मंज़िलें हासिल हैं, फिर भी एक दूरी है
मंज़िलें हासिल हैं, फिर भी एक दूरी है
बिना हमराही के ज़िंदगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रहगुज़र
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र?
मेरे सपने हों जहाँ, ढूँढूँ मैं ऐसी नज़र
चाँद की ज़रूरत है जैसे...
चाँद की ज़रूरत है जैसे चाँदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
साँसों की ज़रूरत है जैसे...
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
जाम की ज़रूरत है जैसे...
जाम की ज़रूरत है जैसे बेख़ुदी के लिए
हाँ, एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
वक्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
वक्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
आईना झूठा है, सच्ची तस्वीरें हैं
जहाँ दर्द है, वहीं गीत है
जहाँ प्यास है, वहीं मीत है
कोई ना जाने मगर
जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रूरत है जैसे...
साज़ की ज़रूरत है जैसे मौसीक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
हाँ, एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
मंज़िलें हासिल हैं, फिर भी एक दूरी है
मंज़िलें हासिल हैं, फिर भी एक दूरी है
बिना हमराही के ज़िंदगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रहगुज़र
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र?
मेरे सपने हों जहाँ, ढूँढूँ मैं ऐसी नज़र
चाँद की ज़रूरत है जैसे...
चाँद की ज़रूरत है जैसे चाँदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
साँसों की ज़रूरत है जैसे...
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए
Writer(s): Sameer Lyrics powered by www.musixmatch.com