Dil Se Kabhi Na Jaana Songtext
von Kumar Sanu
Dil Se Kabhi Na Jaana Songtext
दिल से कभी ना जाना
ओ, दिल से कभी ना जाना
हाँ, वादा कर के भूल ना जाना
वादा कर के साथ निभाना
तुझको पा कर मैंने जाना
है दिल तेरा दीवाना
ओ, है दिल तेरा दीवाना
दिल से कभी ना जाना
चाँद से ज़्यादा तू है हसीं
तेरी ही ख़ुशबू मुझमें बसी
हाँ, चाँद से ज़्यादा तू है हसीं
तेरी ही ख़ुशबू मुझमें बसी
आँखों के रस्ते चुपके से आके
साँसों में हर पल तू है समाई
तुझको पाया तो जाना
ओ, है दिल तेरा दीवाना
ओ, दिल से कभी ना जाना
तुम ज़िंदगी हो, तुम आशिक़ी
मेरी बेख़ुदी हो, मेरी शायरी
तुम ज़िंदगी हो, तुम आशिक़ी
मेरी बेख़ुदी हो, मेरी शायरी
ख़ुद पे ना क़ाबू मुझको रहा है
बलखाके जो तू यूँ लहराई
तूने किया है दीवाना
है दिल तेरा दीवाना
वादा कर के भूल ना जाना
वादा कर के साथ निभाना
तुझको पा कर मैंने जाना
है दिल तेरा दीवाना
ओ, है दिल तेरा दीवाना
दिल से कभी ना जाना
दिल से कभी ना जाना
ओ, दिल से कभी ना जाना
हाँ, वादा कर के भूल ना जाना
वादा कर के साथ निभाना
तुझको पा कर मैंने जाना
है दिल तेरा दीवाना
ओ, है दिल तेरा दीवाना
दिल से कभी ना जाना
चाँद से ज़्यादा तू है हसीं
तेरी ही ख़ुशबू मुझमें बसी
हाँ, चाँद से ज़्यादा तू है हसीं
तेरी ही ख़ुशबू मुझमें बसी
आँखों के रस्ते चुपके से आके
साँसों में हर पल तू है समाई
तुझको पाया तो जाना
ओ, है दिल तेरा दीवाना
ओ, दिल से कभी ना जाना
तुम ज़िंदगी हो, तुम आशिक़ी
मेरी बेख़ुदी हो, मेरी शायरी
तुम ज़िंदगी हो, तुम आशिक़ी
मेरी बेख़ुदी हो, मेरी शायरी
ख़ुद पे ना क़ाबू मुझको रहा है
बलखाके जो तू यूँ लहराई
तूने किया है दीवाना
है दिल तेरा दीवाना
वादा कर के भूल ना जाना
वादा कर के साथ निभाना
तुझको पा कर मैंने जाना
है दिल तेरा दीवाना
ओ, है दिल तेरा दीवाना
दिल से कभी ना जाना
दिल से कभी ना जाना
Writer(s): Nusrat Badr, Shibu Pintu Lyrics powered by www.musixmatch.com