Dheere Se Chupke Se Songtext
von Kumar Sanu
Dheere Se Chupke Se Songtext
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तेरे संग-संग जीना है, मरना है, फिर जीना
ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तुम हो हवा, तुम हो घटा
चाहा तुम्हें मैंने है सदा
तुम हो हवा, तुम हो घटा
चाहा तुम्हें मैंने है सदा
मुझसे करो तुम भी वफ़ा
तुम भी तो कह दो, तुम हो मेरी जाँ
ये सपना, ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तुमसे मिला ऐसा लगा
मुझको मिला जैसे ये जहाँ
तुमसे मिला ऐसा लगा
मुझको मिला जैसे ये जहाँ
जो भी हुआ, पल में हुआ
दिल चाहे छू के आऊँ आसमाँ
ये सपना, ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तेरे संग-संग जीना है, मरना है, फिर जीना
ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तेरे संग-संग जीना है, मरना है, फिर जीना
ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तुम हो हवा, तुम हो घटा
चाहा तुम्हें मैंने है सदा
तुम हो हवा, तुम हो घटा
चाहा तुम्हें मैंने है सदा
मुझसे करो तुम भी वफ़ा
तुम भी तो कह दो, तुम हो मेरी जाँ
ये सपना, ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तुमसे मिला ऐसा लगा
मुझको मिला जैसे ये जहाँ
तुमसे मिला ऐसा लगा
मुझको मिला जैसे ये जहाँ
जो भी हुआ, पल में हुआ
दिल चाहे छू के आऊँ आसमाँ
ये सपना, ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
सदियों से सदियों तक है तेरे दिल में रहना
तेरे संग-संग जीना है, मरना है, फिर जीना
ये सपना है अपना
धीरे से, चुपके से, ख़ामोशी से है कहना
Writer(s): Nusrat Badr, Shibu Pintu Lyrics powered by www.musixmatch.com