Tum Hamare Nahin Songtext
von Jagjit Singh
Tum Hamare Nahin Songtext
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
गाहे शोला हैं, गाहे शबनम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
शम-ए-महफ़िल में रोशनी कम है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
तुझसे बढ़कर हमें तेरा ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
गाहे शोला हैं, गाहे शबनम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
शम-ए-महफ़िल में रोशनी कम है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
तुझसे बढ़कर हमें तेरा ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
Writer(s): Ghanshyam Vaswani, Kanwar Mohinder Singh Bedi (sahar) Lyrics powered by www.musixmatch.com