Garaj Baras Songtext
von Jagjit Singh
Garaj Baras Songtext
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
सोच-समझ वालों को थोड़ी नादानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
फिर रोशन कर ज़हर का प्याला, चमका नयी सलीबें
फिर रोशन कर ज़हर का प्याला, चमका नयी सलीबें
झूठों की दुनिया में सच को ताबानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यूँ हो?
तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यूँ हो?
जीने वालों को मरने की आसानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
फिर पानी दे, मौला, फिर पानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
सोच-समझ वालों को थोड़ी नादानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
फिर रोशन कर ज़हर का प्याला, चमका नयी सलीबें
फिर रोशन कर ज़हर का प्याला, चमका नयी सलीबें
झूठों की दुनिया में सच को ताबानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यूँ हो?
तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यूँ हो?
जीने वालों को मरने की आसानी दे, मौला
चिड़ियों को दाने, बच्चों को गुड़धानी दे, मौला
गरज, बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे, मौला
फिर पानी दे, मौला, फिर पानी दे, मौला
Writer(s): Jagjit Singh, Shameer Tandon, Nida Fazli, Priyanka R. Bala Lyrics powered by www.musixmatch.com