Aap Aaye Janab Songtext
von Jagjit Singh
Aap Aaye Janab Songtext
आप आए जनाब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
हम ने पी है शराब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
फिर से दिल की कली खिली अपनी
फिर से दिल की कली खिली अपनी
फिर से देखा शबाब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
तुम कहाँ थे? कहाँ रहे, साहिब?
तुम कहाँ थे? कहाँ रहे, साहिब?
आज होगा हिसाब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
पहले नादाँ थे, अब हुए दाना
पहले नादाँ थे, अब हुए दाना
उनको आया आदाब बरसों में
हम ने पी है शराब बरसों में
इसी उम्मीद पे मैं ज़िंदा हूँ
इसी उम्मीद पे मैं ज़िंदा हूँ
"क्या वो देंगे जवाब बरसों में?"
आप आए जनाब बरसों में
हम ने पी है शराब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
हम ने पी है शराब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
फिर से दिल की कली खिली अपनी
फिर से दिल की कली खिली अपनी
फिर से देखा शबाब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
तुम कहाँ थे? कहाँ रहे, साहिब?
तुम कहाँ थे? कहाँ रहे, साहिब?
आज होगा हिसाब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
पहले नादाँ थे, अब हुए दाना
पहले नादाँ थे, अब हुए दाना
उनको आया आदाब बरसों में
हम ने पी है शराब बरसों में
इसी उम्मीद पे मैं ज़िंदा हूँ
इसी उम्मीद पे मैं ज़िंदा हूँ
"क्या वो देंगे जवाब बरसों में?"
आप आए जनाब बरसों में
हम ने पी है शराब बरसों में
आप आए जनाब बरसों में
Writer(s): Jagjit Singh, Rustam Sehgal Wafa Lyrics powered by www.musixmatch.com