Songtexte.com Drucklogo

Shehnaiyan Songtext
von Amit Trivedi

Shehnaiyan Songtext

हाए, रे तू जो हल्की सी stubble बढ़ा के
डाले स्टोरियाँ Insta पे जा के

सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

तेरी मुस्कान लागे ताज़ी सरसों
आज देखूँ तुझे या कल-परसों
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

तू मीठी गुड़ की ढेली, करे जो तू अठखेली
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ
ये सोई-सोई पलकें, उठेंजो हल्के-हल्के
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ

मेरे मन में ही नाचूँ मैं अकेला

सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ


कभी जो रूठ मैं जाऊँ, हँस के मुझको cute कहे
मेरी ज़ुल्फ़ों की तरह दिल को खोल दे
इशारों को मेरे तू जिस तरह decode करे
बिना बोले ही सब बोल दे

तू जो पीठ पे उँगली घुमाए
हौले-हौले से love you बनाए

सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

तेरी तारीफ़ के मनके जो मेरे कान में खनके
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ
नज़र से आँच बढ़ा के तू जो दिल को पिघला दे
मेरे सीने में बाजे शहनाइयाँ

तेरे संग मैं भी लगूँ अलबेला

सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

ओ, सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजे शहनाई, शहनाइयाँ

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Amit Trivedi

Fans

»Shehnaiyan« gefällt bisher niemandem.