Songtexte.com Drucklogo

Jaa Bewafa Jaa Songtext
von Altaf Raja

Jaa Bewafa Jaa Songtext

एक बेवफ़ा के ज़ख्मों पर मरहम लगाने हम गए
एक बेवफ़ा के ज़ख्मों पर मरहम लगाने हम गए
मरहम की क़सम
मरहम ना मिला, मरहम की जगह मर हम गए

जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
तनहा ही जी लेंगे हम, जब है तनहा मरना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना

जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
तनहा ही जी लेंगे हम, जब है तनहा मरना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
हाँ, जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना

दिल ने तेरी पूजा की
दिल ने तुझको रब माना
दिल की ये नादानी थी
जो दिल्लगी को ना जाना


ज़िंदगी जैसी एक हसीं शय को
ज़िंदगी जैसी एक हसीं शय को
चंद ख़्वाबों ने कर दिया बर्बाद
कुछ हसीनों ने कर दिया घायल
कुछ शराबों ने कर दिया बर्बाद

दिल ने तेरी पूजा की
दिल ने तुझको रब माना
दिल की ये नादानी थी
जो दिल्लगी को ना जाना

जब चोट लगी तो ये जाना
झूठा था हर अफ़साना

अरे, जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
हाँ, जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना

मेरा दिल तो पागल था
मेरा दिल था दीवाना
दिल की क़िस्मत फूटी थी
जो दिल को तुझ पे था आना

ना तो मज़बूरी है
ना तो मज़बूरी है कोई, ना तो लाचारी है
ना तो मज़बूरी है कोई, ना तो लाचारी है
बेवफ़ाई तेरी पैदाइशी बीमारी है


मेरा दिल तो पागल था
मेरा दिल था दीवाना
दिल की क़िस्मत फूटी थी
जो दिल को तुझ पे था आना

जब दिल को है तड़पाना
हम ढूँढ ही लेंगे ठिकाना

जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
हो, जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना

ना किसी का अब आँखें देखेंगी कोई सपना
ना किसी हरजाई को हम कहेंगे अब अपना

ये देखना है...
ये देखना है कहानी कहाँ बदलती है
ये देखना है कहानी कहाँ बदलती है
अभी तलक तो वही बेवफ़ाई करता है

ना किसी का अब आँखें देखेंगी कोई सपना
ना किसी हरजाई को हम कहेंगे अब अपना

क्या अपना, क्या बेगाना
सब को हमने पहचाना

जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना

तनहा ही जी लेंगे हम, जब है तनहा मरना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना
जा, बेवफ़ा जा, हमें प्यार नहीं करना

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Altaf Raja

Quiz
„Grenade“ ist von welchem Künstler?

Fans

»Jaa Bewafa Jaa« gefällt bisher niemandem.