Tum Saath Do Songtext
von Abhijeet
Tum Saath Do Songtext
तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो
सोई-सोई दिल की महफ़िल
खोई-खोई अपनी मंज़िल
मंज़िल की धुन में चल पड़े
मस्ती में हम निकल पड़े
मेरे संग चलो
हो, तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, हो, तुम साथ दो
"यूँ ही मेरे साथ रहना"
मेरा है ये तुमसे कहना
अब ना करोगे दिल्लगी
तोड़ोगे ना ये दिल कभी
ये वादा तो करो
हो-हो, हो-हो, तुम साथ दो
तुम, हाँ, साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो
सोई-सोई दिल की महफ़िल
खोई-खोई अपनी मंज़िल
मंज़िल की धुन में चल पड़े
मस्ती में हम निकल पड़े
मेरे संग चलो
हो, तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, हो, तुम साथ दो
"यूँ ही मेरे साथ रहना"
मेरा है ये तुमसे कहना
अब ना करोगे दिल्लगी
तोड़ोगे ना ये दिल कभी
ये वादा तो करो
हो-हो, हो-हो, तुम साथ दो
तुम, हाँ, साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो
Writer(s): Nikhil-vinay, Faaiz Anwar Lyrics powered by www.musixmatch.com