Kitni Hai Pyari Pyari Songtext
von Suresh Wadkar
Kitni Hai Pyari Pyari Songtext
कितनी है प्यारी-प्यारी दोस्ती हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
इक दिन ज़रुर हम को मेहनत का फल मिलेगा
हम क़ामयाब होंगे, दुनिया से ग़म हटेगा
जग में अमन रहेगा
सब की ख़ुशी में होगी, यारों ख़ुशी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
सीधी-सच्ची राहें अपनाना चाहते हैं
कुछ बन के इस जहाँ को दिखलाना चाहते हैं
...दिखलाना चाहते हैं
ताक़त से डरेगा हर आदमी हमारी
दुनिया को जीतने की सादगी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
दिल कहता है मुझ से ऐसा भी कोई आए
जो प्यार से ये कह के मुझ को गले लगाए
...मुझ को गले लगाए
चाँद मैं तुम्हारा, तू चांदनी हमारी
चाँद मैं तुम्हारा, तू चांदनी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
बढ़ते हुए क़दम ये हरगिज़ नहीं रुकेंगे
काटेंगे साथ जीवन जब यार से मिलेंगे
...जब यार से मिलेंगे
ज़िंदगी हम उस की, वो ज़िंदगी हमारी
ज़िंदगी हम उस की, वो ज़िंदगी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
कितनी है प्यारी-प्यारी दोस्ती हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
इक दिन ज़रुर हम को मेहनत का फल मिलेगा
हम क़ामयाब होंगे, दुनिया से ग़म हटेगा
जग में अमन रहेगा
सब की ख़ुशी में होगी, यारों ख़ुशी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
सीधी-सच्ची राहें अपनाना चाहते हैं
कुछ बन के इस जहाँ को दिखलाना चाहते हैं
...दिखलाना चाहते हैं
ताक़त से डरेगा हर आदमी हमारी
दुनिया को जीतने की सादगी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
दिल कहता है मुझ से ऐसा भी कोई आए
जो प्यार से ये कह के मुझ को गले लगाए
...मुझ को गले लगाए
चाँद मैं तुम्हारा, तू चांदनी हमारी
चाँद मैं तुम्हारा, तू चांदनी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
बढ़ते हुए क़दम ये हरगिज़ नहीं रुकेंगे
काटेंगे साथ जीवन जब यार से मिलेंगे
...जब यार से मिलेंगे
ज़िंदगी हम उस की, वो ज़िंदगी हमारी
ज़िंदगी हम उस की, वो ज़िंदगी हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
कितनी है प्यारी-प्यारी दोस्ती हमारी
जो यार की ख़ुशी, वो ख़ुशी है हमारी
Writer(s): Rahul Dev Burman, Khurshid Hallauri Lyrics powered by www.musixmatch.com