Honeymoon Ki Raat Songtext
von Sunidhi Chauhan
Honeymoon Ki Raat Songtext
Mmm, honeymoon की रात होती है, मैं वही रात हूँ
उस रात में जो बात होती है, मैं वही बात हूँ
होश उड़ा दे जो दिलबर का, मैं वही शराब का
कामदेव का सूत्र पढ़ा है? मैं वही किताब हूँ, मैं वही किताब हूँ
Banjo सी बजती हूँ, ख़ाबों में सजती हूँ
कर ले मेरे gentleman, ख़राबी ज़रा
Whisky सी चढ़ती हूँ, हिचकी सी फँसती हूँ
बन जा मेरे gentleman, शराबी ज़रा
भूल जाएँ हम जो खुद को
ऐसी मैं तू पिला दे ज़रा
कमरे में अँधेरा कर, आँखों को खोल दे
जो भी है तेरे दिल में, चुप के से महफ़िल में
कानों में बोल दे
ख़तरे का डर ना कर, हर हद को तोड़ दे
ज़रा सा आगे बढ़ तू, ना खुद से ऐसे लड़ तू
सब मुझ पे छोड़ दे
अरे, बुरा...
अधूरा है, रूठा है, झूठा है
टूटा है सपना वो जिसमें मैं ना हूँ
मैं ही मैं हूँ, मैं की मैं हूँ
मुझ में मैं तू मिला दे ज़रा
हर जलवा मेरा क़ातिल, मैं होंठों से डँसती हूँ
Sss, छुरी सी चुभती हूँ, गोली सी लगती हूँ
ज़हर सी चढ़ती हूँ
हर तन पे सजता है जो, मैं ऐसा सोना हूँ
जला के जो ना जले, बुझा के जो ना बुझे
मैं ऐसा शोला हूँ
Hey, जला
काला है, मैला है, गंदा है
बला है जीना वो जिसमें मैं ना हूँ
हाँ, मैं ही मैं हूँ, मैं की मैं हूँ
मुझ में मैं तू मिला दे ज़रा
Honeymoon की रात होती है, मैं वही रात हूँ
हाँ, उस रात में जो बात होती है, मैं वही बात हूँ
होश उड़ा दे जो दिलबर का, मैं वही शराब का
कामदेव का सूत्र पढ़ा है? मैं वही किताब हूँ, मैं वही किताब हूँ
Banjo सी बजती हूँ, ख़ाबों में सजती हूँ
कर ले मेरे gentleman, ख़राबी ज़रा
Whisky सी चढ़ती हूँ, हिचकी सी फँसती हूँ
बन जा मेरे gentleman, शराबी ज़रा
भूल जाएँ हम जो खुद को
ऐसी मैं तू पिला दे ज़रा
उस रात में जो बात होती है, मैं वही बात हूँ
होश उड़ा दे जो दिलबर का, मैं वही शराब का
कामदेव का सूत्र पढ़ा है? मैं वही किताब हूँ, मैं वही किताब हूँ
Banjo सी बजती हूँ, ख़ाबों में सजती हूँ
कर ले मेरे gentleman, ख़राबी ज़रा
Whisky सी चढ़ती हूँ, हिचकी सी फँसती हूँ
बन जा मेरे gentleman, शराबी ज़रा
भूल जाएँ हम जो खुद को
ऐसी मैं तू पिला दे ज़रा
कमरे में अँधेरा कर, आँखों को खोल दे
जो भी है तेरे दिल में, चुप के से महफ़िल में
कानों में बोल दे
ख़तरे का डर ना कर, हर हद को तोड़ दे
ज़रा सा आगे बढ़ तू, ना खुद से ऐसे लड़ तू
सब मुझ पे छोड़ दे
अरे, बुरा...
अधूरा है, रूठा है, झूठा है
टूटा है सपना वो जिसमें मैं ना हूँ
मैं ही मैं हूँ, मैं की मैं हूँ
मुझ में मैं तू मिला दे ज़रा
हर जलवा मेरा क़ातिल, मैं होंठों से डँसती हूँ
Sss, छुरी सी चुभती हूँ, गोली सी लगती हूँ
ज़हर सी चढ़ती हूँ
हर तन पे सजता है जो, मैं ऐसा सोना हूँ
जला के जो ना जले, बुझा के जो ना बुझे
मैं ऐसा शोला हूँ
Hey, जला
काला है, मैला है, गंदा है
बला है जीना वो जिसमें मैं ना हूँ
हाँ, मैं ही मैं हूँ, मैं की मैं हूँ
मुझ में मैं तू मिला दे ज़रा
Honeymoon की रात होती है, मैं वही रात हूँ
हाँ, उस रात में जो बात होती है, मैं वही बात हूँ
होश उड़ा दे जो दिलबर का, मैं वही शराब का
कामदेव का सूत्र पढ़ा है? मैं वही किताब हूँ, मैं वही किताब हूँ
Banjo सी बजती हूँ, ख़ाबों में सजती हूँ
कर ले मेरे gentleman, ख़राबी ज़रा
Whisky सी चढ़ती हूँ, हिचकी सी फँसती हूँ
बन जा मेरे gentleman, शराबी ज़रा
भूल जाएँ हम जो खुद को
ऐसी मैं तू पिला दे ज़रा
Writer(s): Rajat Arora Lyrics powered by www.musixmatch.com