Sanawaria Re Apni Meera Ko, Pt. 2 Songtext
von Suman Kalyanpur
Sanawaria Re Apni Meera Ko, Pt. 2 Songtext
मुझसे छिप के अगर कहीं तुम
मेरे मोहन, भागे, मेरे मोहन, भागे
पाओगे तुम मेरे नैना हर-दम आगे-आगे
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
बार-बार उस पार तुम्हारी पागल प्रीत पुकारे
बार-बार उस पार तुम्हारी पागल प्रीत पुकारे
मैं चितार चिता सी जलती जीवन-नदी किनारे
मैं चितार चिता सी जलती जीवन-नदी किनारे
बिना तुम्हारे जग ये सूना...
बिना तुम्हारे जग ये सूना, लगता देश वीराना
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
दया करो...
दया करो, अब पास बुला लो
मेरे जीवन दाता, दया करो, अब पास बुला लो
मेरे जीवन दाता...
मेरी विधवा प्रीत से जोड़ो फिर सुहाग का नाता
मेरी विधवा प्रीत से जोड़ो फिर सुहाग का नाता
भारी लगता आँसू का भी...
भारी लगता आँसू का भी अब तो बोझ उठाना
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
मेरे मोहन, भागे, मेरे मोहन, भागे
पाओगे तुम मेरे नैना हर-दम आगे-आगे
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
बार-बार उस पार तुम्हारी पागल प्रीत पुकारे
बार-बार उस पार तुम्हारी पागल प्रीत पुकारे
मैं चितार चिता सी जलती जीवन-नदी किनारे
मैं चितार चिता सी जलती जीवन-नदी किनारे
बिना तुम्हारे जग ये सूना...
बिना तुम्हारे जग ये सूना, लगता देश वीराना
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
दया करो...
दया करो, अब पास बुला लो
मेरे जीवन दाता, दया करो, अब पास बुला लो
मेरे जीवन दाता...
मेरी विधवा प्रीत से जोड़ो फिर सुहाग का नाता
मेरी विधवा प्रीत से जोड़ो फिर सुहाग का नाता
भारी लगता आँसू का भी...
भारी लगता आँसू का भी अब तो बोझ उठाना
साँवरिया रे, अपनी मीरा को भूल ना जाना
Writer(s): Chitalkar Ramchandra, Manian Pradeep Lyrics powered by www.musixmatch.com