Jab Tak Hai Dum Songtext
von Sukhwinder Singh
Jab Tak Hai Dum Songtext
अंग-अंग ज़ख़्मी है तेरा, लम्हा-लम्हा फ़रियादी है
खोल ज़ुबाँ, अब खोल, बोलने की तुझको आज़ादी है
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(अंग-अंग ज़ख़्मी है तेरा, लम्हा-लम्हा फ़रियादी है)
खोल ज़ुबाँ, अब खोल, बोलने की तुझको आज़ादी है
(खोल ज़ुबाँ, अब खोल, बोलने की तुझको आज़ादी है)
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
इक जुर्म है प्यारे ज़ुल्मों को सहना भी
इक जुर्म है प्यारे ज़ुल्मों को सहना भी
आवाज़ उठाओ, लाज़िम है लड़ना भी
बुज़दिल इंसाँ को ज़िंदा नहीं कहते
बुज़दिल इंसाँ को ज़िंदा नहीं कहते
पत्थर बबनाता है ख़ामोश रहना भी
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
हो गई है पीर, पर्वत सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
खोल ज़ुबाँ, अब खोल, बोलने की तुझको आज़ादी है
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(अंग-अंग ज़ख़्मी है तेरा, लम्हा-लम्हा फ़रियादी है)
खोल ज़ुबाँ, अब खोल, बोलने की तुझको आज़ादी है
(खोल ज़ुबाँ, अब खोल, बोलने की तुझको आज़ादी है)
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
इक जुर्म है प्यारे ज़ुल्मों को सहना भी
इक जुर्म है प्यारे ज़ुल्मों को सहना भी
आवाज़ उठाओ, लाज़िम है लड़ना भी
बुज़दिल इंसाँ को ज़िंदा नहीं कहते
बुज़दिल इंसाँ को ज़िंदा नहीं कहते
पत्थर बबनाता है ख़ामोश रहना भी
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
हो गई है पीर, पर्वत सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
जो हिम्मत ना हारे, वो ज़िंदगी सँवारे
चल दिखा दे सारी दुनिया को, तेरी साँसों में भी है आँधी
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम)
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
(जब तक है दम में दम, दम में दम) hey, come on
(आगे बढ़ा तू अपने कदम)
Writer(s): Sameer,dushyant Kumar Lyrics powered by www.musixmatch.com