O Shaheedon Songtext
von Sonu Nigam
O Shaheedon Songtext
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
जान दी तुम ने वतन पे
जान दी तुम ने वतन पे
हम पे ये एहसान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
दुश्मनों की लाशों को भी
हम ने तो इज़्ज़त बख़्श दी
दुश्मनों की लाशों को भी
हम ने तो इज़्ज़त बख़्श दी
घर में अपने घर दिया
ये शान-ए-हिंदुस्तान है
घर में अपने घर दिया
ये शान-ए-हिंदुस्तान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
दिल का टुकड़ा दे दिया
हम ने तो भाई जान कर
दिल का टुकड़ा दे दिया
हम ने तो भाई जान कर
प्यार को कमज़ोरी समझा
कितना बेईमान है
प्यार को कमज़ोरी समझा
कितना बेईमान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
ना करो, ना करो
ना करो गुमराह लोगों को
धरम के नाम पर
ना करो गुमराह लोगों को
धरम के नाम पर
′गर ख़ुदा तेरा है तो
मेरा भी निगहबान है
'गर ख़ुदा तेरा है तो
मेरा भी निगहबान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
ना उठा, ना उठा
ना उठा नापाक नज़रें
मेरी सरहद की तरफ़
ना उठा नापाक नज़रें
मेरी सरहद की तरफ़
भून कर रख दूँगा
मेरा नाम हिंदुस्तान है
भून कर रख दूँगा
मेरा नाम हिंदुस्तान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
फिर जो छेड़ी, फिर जो छेड़ी
फिर जो छेड़ी जंग तो
बरसेगा सावन ख़ून का
फिर जो छेड़ी जंग तो
बरसेगा सावन ख़ून का
नक़्शों से मिट जाएगी
जो भी तेरी पहचान है
नक़्शों से मिट जाएगी
जो भी तेरी पहचान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
जान दी तुम ने वतन पे
जान दी तुम ने वतन पे
हम पे ये एहसान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
जान दी तुम ने वतन पे
जान दी तुम ने वतन पे
हम पे ये एहसान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
दुश्मनों की लाशों को भी
हम ने तो इज़्ज़त बख़्श दी
दुश्मनों की लाशों को भी
हम ने तो इज़्ज़त बख़्श दी
घर में अपने घर दिया
ये शान-ए-हिंदुस्तान है
घर में अपने घर दिया
ये शान-ए-हिंदुस्तान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
दिल का टुकड़ा दे दिया
हम ने तो भाई जान कर
दिल का टुकड़ा दे दिया
हम ने तो भाई जान कर
प्यार को कमज़ोरी समझा
कितना बेईमान है
प्यार को कमज़ोरी समझा
कितना बेईमान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
ना करो, ना करो
ना करो गुमराह लोगों को
धरम के नाम पर
ना करो गुमराह लोगों को
धरम के नाम पर
′गर ख़ुदा तेरा है तो
मेरा भी निगहबान है
'गर ख़ुदा तेरा है तो
मेरा भी निगहबान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
ना उठा, ना उठा
ना उठा नापाक नज़रें
मेरी सरहद की तरफ़
ना उठा नापाक नज़रें
मेरी सरहद की तरफ़
भून कर रख दूँगा
मेरा नाम हिंदुस्तान है
भून कर रख दूँगा
मेरा नाम हिंदुस्तान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
फिर जो छेड़ी, फिर जो छेड़ी
फिर जो छेड़ी जंग तो
बरसेगा सावन ख़ून का
फिर जो छेड़ी जंग तो
बरसेगा सावन ख़ून का
नक़्शों से मिट जाएगी
जो भी तेरी पहचान है
नक़्शों से मिट जाएगी
जो भी तेरी पहचान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
तुम पे सारे देश को अभिमान है
तुम पे सारे देश को अभिमान है
जान दी तुम ने वतन पे
जान दी तुम ने वतन पे
हम पे ये एहसान है
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
ओ, शहीदों, ओ, शहीदों
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar Tak Lyrics powered by www.musixmatch.com