Songtexte.com Drucklogo

Ek Bewafaa Hai Songtext
von Sonu Nigam

Ek Bewafaa Hai Songtext

When that somebody you′ve been looking for
In your life turns around and breaks your heart
Who will set you free?
Pain and regret to feel
Deep inside your heart is real
Finally you know that it's not a dream

When that somebody you′ve been looking for
In your life turns around and breaks your heart
Who will set you free?
Pain and regret to feel
Deep inside your heart is real
Finally you know that it's not a dream

यूँ नफ़रत से ना काँटों को देखो काम आएँगे
फ़क़त फूलों से, ऐ गुल, दोस्ती अच्छी नहीं होती

मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है
एक बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है


हाँ, मोहब्बत की ये सज़ा है
हाँ, मोहब्बत की ये सज़ा है
तू बेवफ़ा है, तू बेवफ़ा है
तू बेवफ़ा है, तू बेवफ़ा है

मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है
हाँ, बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है

कोई शीशा अगर टूटे बड़ी आवाज़ होती है
मगर दिल टूट जाने की सदा कोई नहीं सुनता

मैं दीवाना, मैं दीवाना
मैं दीवानापन करता हूँ
उस की यादों में जीता हूँ
उस की चाहत में मरता हूँ

क्या हाल है मेरे इस दिल का?
बेदर्द है, वो क्या जानेगी
मैं लाख उसे समझाऊँगा
फिर भी ना कहना मानेगी

कितनी ज़ालिम उस की अदा है
कितनी ज़ालिम उस की अदा है
वो बेवफ़ा है, तू बेवफ़ा है
हाँ, बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है


मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है
हाँ, बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है

उसे भी नींद ना आए वो भी जागे तमाम रात
वो भी किसी के प्यार में तड़पे ख़ुदा करे

उस ने मुझ को तड़पाया है
मैं भी उस को तड़पाऊँगा
मैं आज भरी इस महफ़िल में
उस को रुसवा कर जाऊँगा

एक आग लगी है साँसों में
एक बेचैनी है आहों में
वो सर को झुकाए बैठी है
देखो, ग़ैरों की बाँहों में

हर घड़ी मुझे जिस का नशा है
हर घड़ी मुझे जिस का नशा है
एक बेवफ़ा है, वो बेवफ़ा है
हाँ, बेवफ़ा है, तू बेवफ़ा है

मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है
एक बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है
एक बेवफ़ा है, एक बेवफ़ा है

हाँ, मोहब्बत की ये सज़ा है
हाँ, मोहब्बत की ये सज़ा है
तू बेवफ़ा है, तू बेवफ़ा है
तू बेवफ़ा है, तू बेवफ़ा है

When that somebody you've been looking for
In your life turns around and breaks your heart
Who will set you free?
Pain and regret to feel
Deep inside your heart is real
Finally you know that it′s not a dream

When that somebody you′ve been looking for
In your life turns around and breaks your heart
Who will set you free?
Pain and regret to feel
Deep inside your heart is real
Finally you know that it's not a dream

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Ek Bewafaa Hai« gefällt bisher niemandem.