Kya Tum Ne Hai Kah Diya Songtext
von Kavita Krishnamurthy
Kya Tum Ne Hai Kah Diya Songtext
क्या तुमने है कह दिया
क्या मैंने है सुन लिया
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
क्या तुमने है कह दिया
जब से मैं और तुम पास आए
रास्तों में हैं फूलों के साए
पेड़ झूमे, हवा गुनगुनाए
कोई पूछे अगर ये क्या हुआ
तो इस को कहे कोई क्या?
क्या तुमने है कह दिया
क्या मैंने है सुन लिया
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
नीला सागर है, नीली घटाएँ
हो, मेहरबाँ हम पे हैं ये फ़िज़ाएँ
वादियाँ बाँहें खोले बुलाएँ
कोई पूछे अगर ये क्या हुआ
तो इस को कहे कोई क्या?
क्या तुमने है कह दिया
हो, क्या मैंने है सुन लिया
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
क्या मैंने है सुन लिया
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
क्या तुमने है कह दिया
जब से मैं और तुम पास आए
रास्तों में हैं फूलों के साए
पेड़ झूमे, हवा गुनगुनाए
कोई पूछे अगर ये क्या हुआ
तो इस को कहे कोई क्या?
क्या तुमने है कह दिया
क्या मैंने है सुन लिया
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
नीला सागर है, नीली घटाएँ
हो, मेहरबाँ हम पे हैं ये फ़िज़ाएँ
वादियाँ बाँहें खोले बुलाएँ
कोई पूछे अगर ये क्या हुआ
तो इस को कहे कोई क्या?
क्या तुमने है कह दिया
हो, क्या मैंने है सुन लिया
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
तुम्हीं कहो, अब मैं कहूँ क्या?
Writer(s): Javed Akhtar Lyrics powered by www.musixmatch.com