Shiva Theme Songtext
von Javed Ali
Shiva Theme Songtext
क्षण भी है तू
तू ही समय भी है
सृष्टि भी तू
तू ही प्रलय भी है
स्वयं ही तू अग्नि है
नमः देवाय महेश्वरा
अग्नि ज्वालम जटा धरा
ब्रह्म तेज नयाकम
शिवा-शिवम नमो नमः
नमः देवाय महेश्वरा
अनि ज्वालम प्रभा धरा
प्रचंड का उजस्वी का
शिवा-शिवम नमो नमः
हो, धौंकनी सी तेरी साँसें चलती है
तेरा तपता कपाल
है लावा जैसा धमनियों के रक्त में उबाल
पिघलाए हुए लोहे से ये तेरी पसलियाँ हैं बनी
खोल दे भुजाएँ तो धड़क उठे मशाल
आदि नहीं तेरा ना कोई अंत है
अजर तू अजात है जयंत है
स्वयं ही तू अग्नि है
नमः देवाय महेश्वरा
अग्नि ज्वालम जटा धरा
ब्रह्म तेज नयाकम
शिवा-शिवम नमो नमः
आज अग्नि उजागर हो
प्रज्वलित इक दिवाकर हो
सदा हो रौशनी की जय
परास्त अंधकार हो
तू ही समय भी है
सृष्टि भी तू
तू ही प्रलय भी है
स्वयं ही तू अग्नि है
नमः देवाय महेश्वरा
अग्नि ज्वालम जटा धरा
ब्रह्म तेज नयाकम
शिवा-शिवम नमो नमः
नमः देवाय महेश्वरा
अनि ज्वालम प्रभा धरा
प्रचंड का उजस्वी का
शिवा-शिवम नमो नमः
हो, धौंकनी सी तेरी साँसें चलती है
तेरा तपता कपाल
है लावा जैसा धमनियों के रक्त में उबाल
पिघलाए हुए लोहे से ये तेरी पसलियाँ हैं बनी
खोल दे भुजाएँ तो धड़क उठे मशाल
आदि नहीं तेरा ना कोई अंत है
अजर तू अजात है जयंत है
स्वयं ही तू अग्नि है
नमः देवाय महेश्वरा
अग्नि ज्वालम जटा धरा
ब्रह्म तेज नयाकम
शिवा-शिवम नमो नमः
आज अग्नि उजागर हो
प्रज्वलित इक दिवाकर हो
सदा हो रौशनी की जय
परास्त अंधकार हो
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya Lyrics powered by www.musixmatch.com