Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam (Kagaz Ke Phool) Songtext
von Geeta Dutt
Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam (Kagaz Ke Phool) Songtext
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया
बेक़रार दिल, इस तरह मिले
जिस तरह कभी, हम जुदा न थे
बेक़रार दिल, इस तरह मिले
जिस तरह कभी, हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर, चल के दो क़दम
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया
जाएँगे कहाँ, सूझता नहीं?
चल पड़े मगर, रास्ता नहीं
जाएँगे कहाँ, सूझता नहीं?
चल पड़े मगर, रास्ता नहीं
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं?
बुन रहे हैं दिल, ख़ाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया
बेक़रार दिल, इस तरह मिले
जिस तरह कभी, हम जुदा न थे
बेक़रार दिल, इस तरह मिले
जिस तरह कभी, हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर, चल के दो क़दम
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया
जाएँगे कहाँ, सूझता नहीं?
चल पड़े मगर, रास्ता नहीं
जाएँगे कहाँ, सूझता नहीं?
चल पड़े मगर, रास्ता नहीं
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं?
बुन रहे हैं दिल, ख़ाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम?
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
वक़्त ने किया
Writer(s): S.d. Burman, Kaifi Azmi Lyrics powered by www.musixmatch.com