Songtexte.com Drucklogo

Driving Slow Songtext
von Badshah

Driving Slow Songtext

Einstein

I′m driving slow
गाड़ी में beamer ६४० में
पंचकुला से चंडीगढ़
चंडीगढ़ से मोहाली में

हाल ही में
Bollywood से phone काफी आने लगे
पर तेरा भाई chill कर रहा मनाली में

गाड़ी slow फिर भी पहूचूं वहाँ
मैं जहाँ तुम कभी भी पहोंच ना सको
गाली दो, मुझसे जलने वालों लेकिन
मेरी कामयाबी से जो खुश, ताली दो

मुझसे जलने वाले जल-जल के काले हो गए
मुझपे मरती उनकी बहने
वो मेरे साले हो गए


वो बोलते हैं मैने कर दिया
मिला खाली glass मैने भर दिया
जिनको भी मुझपे doubt था
मैने सबका मुँह बंद कर दिया
मम्मी-पापा को लेके नया घर दिया
अपना bank account मैने भर दिया
इस साल मुझसे जलने वालों के लिये
काफी ज़्यादा थंडी होने वाली हैं ये सर्दियाँ

Yeah! वो कापेंगे, वो कापेंगे
Yeah! सब अपना रस्ता नापेंगे, वो नापेंगे

(I'm driving slow)
(धीरे मेरी गाड़ी, I′m driving slow)
(धीरे मेरी गाड़ी, I'm driving slow)

जबसे मैं होने लगा famous
मुझसे जलने वालों की जलने लगी anus
उन्हे लगता था उन्होने मुझे पढ़ लिया
लेकिन मैने change कर दिया syllabus

बेबस बेचारे मुझसे करें
जैसे मेरे लिए खुश हैं
मुझको पता है इनकी सच्चाई
इनकी बातें बड़ी-बड़ी
लेकिन काम इनका फुस्स है

बस हवा rap को है लगी बिमारी
Badshah है दवा
बनते हैं शाने
तो मैं भी हूँ डेढ शाना
बनते हैं शेर तो मैं हूँ सवा


हर बात में आगे
हर बात में बेहतर
इस साल तेरी लूँगा में कहकर (इस साल तेरी लूँगा में कहकर)

मुझसे जलने वाले जल-जल के काले हो गए
मुझपे मरती उनकी बहने
वो मेरे साले हो गए

(गाड़ी मेरी २० से ३० की speed के बीच में)
(गाड़ी में chill करूँ जैसे बैठा हूँ मैं beach पे)

(You don't know, you don′t know, you don′t know)
(You don't know, you don′t know, you don't know)

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Badshah

Quiz
Cro nimmt es meistens ...?

Fans

»Driving Slow« gefällt bisher niemandem.