Songtexte.com Drucklogo

Tera Hero Idhar Hai (from "Main Tera Hero") Songtext
von Arijit Singh

Tera Hero Idhar Hai (from "Main Tera Hero") Songtext

देखा है तुझको जबसे
हाए मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से
दिल निकल गया
देखा है तुझको जबसे
हाए मैं तो हिल गया

लगता है मेरे सीने से
दिल निकल गया
मम्मी से क्या Daddy से भी
मिलाऊंगा तुझे
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत

पलट

तेरा ध्यान किधर है

ये तेरा हीरो इधर है

तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है


तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है

ये तेरा हीरो इधर है
अरे आ कहीं Coffee पिलाऊं तुझे मैं

अरे आ कोई Picture दिखाऊं तुझे मैं
चल ले चलूं तुझको ऐसी जगह
ओ मेरी जान-ए-जान


जहां हमको नही हो किसी की खबर
जहां लगे लगे ना किसी की नज़र
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
हो कहता है क्यूं मुझसे ज़माना
अरे हाँ नहीं आसान है तुझको पाना
आ तेरे नखरे उठाऊं सनम
मुझको तेरी कसम
टांग दूं चांद को
तेरी खिड़की पे मैं
टांक दूं जान को
तेरी कुरती में मैं
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
अरे पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट ना
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Welcher Song kommt von Passenger?

Fans

»Tera Hero Idhar Hai (from "Main Tera Hero")« gefällt bisher niemandem.