Saudebaazi Songtext
von Arijit Singh
Saudebaazi Songtext
सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
ओ, सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
रहना यूँ ही सामने, हर पल यहाँ, हाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ, हाँ
आँखों से तेरे ही आने लगी है हम पे खुशी
होठों पे तेरे ही गाने लगी है अब ज़िन्दगी
तुम जो गए मुझे मिल, कहता फिरे मेरा दिल
तुम सा ना कोई है, ना कोई होगा यहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
रहना यूँ ही सामने, हर पल यहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ, हाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
ओ, सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
रहना यूँ ही सामने, हर पल यहाँ, हाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ, हाँ
आँखों से तेरे ही आने लगी है हम पे खुशी
होठों पे तेरे ही गाने लगी है अब ज़िन्दगी
तुम जो गए मुझे मिल, कहता फिरे मेरा दिल
तुम सा ना कोई है, ना कोई होगा यहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
रहना यूँ ही सामने, हर पल यहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ, हाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
Writer(s): Parashram Laxman Ingole, Shashi Suman Lyrics powered by www.musixmatch.com