Dhoondlo Songtext
von Arijit Singh
Dhoondlo Songtext
ढूँढ लो तुम, खो गया हूँ मैं कहीं
ढूँढ लो तुम, खुद पे है नहीं यकीं
मैं क्यूँ हो गया मुझ से जुदा?
जाने किन सवालों से घिरा
है खोई-खोई बात मेरे मन की
सुन सको तो ढूँढ लेना मुझ को तुम
ढूँढ लो, ढूँढ लो मुझ को तुम
ज़िंदगी यूँ ही चली
सोचा था रहेंगे अकेले यहाँ
रास्ते जो कट गए
देखा नहीं हम ने खुला आसमाँ
क्यूँ मैं हर खुशी से डर गया?
पास रह कर भी क्यूँ चुप रहा?
है खोई-खोई बात मेरे मन की
सुन सको तो ढूँढ लेना मुझ को तुम
ढूँढ लो, ढूँढ लो मुझ को तुम
ढूँढ लो तुम, खो गया हूँ मैं कहीं
ढूँढ लो तुम, खुद पे है नहीं यकीं
ढूँढ लो, ढूँढ लो मुझ को तुम
ढूँढ लो तुम, खुद पे है नहीं यकीं
मैं क्यूँ हो गया मुझ से जुदा?
जाने किन सवालों से घिरा
है खोई-खोई बात मेरे मन की
सुन सको तो ढूँढ लेना मुझ को तुम
ढूँढ लो, ढूँढ लो मुझ को तुम
ज़िंदगी यूँ ही चली
सोचा था रहेंगे अकेले यहाँ
रास्ते जो कट गए
देखा नहीं हम ने खुला आसमाँ
क्यूँ मैं हर खुशी से डर गया?
पास रह कर भी क्यूँ चुप रहा?
है खोई-खोई बात मेरे मन की
सुन सको तो ढूँढ लेना मुझ को तुम
ढूँढ लो, ढूँढ लो मुझ को तुम
ढूँढ लो तुम, खो गया हूँ मैं कहीं
ढूँढ लो तुम, खुद पे है नहीं यकीं
ढूँढ लो, ढूँढ लो मुझ को तुम
Writer(s): Milind Dhaimade, Amartya Rahut Lyrics powered by www.musixmatch.com