Chal Wahan Jaate Hain Songtext
von Arijit Singh
Chal Wahan Jaate Hain Songtext
आसमाँ के परे एक जहाँ है कहीं
झूठ-सच का वहाँ क़ायदा ही नहीं
रोशनी में वहाँ की अलग नूर है
साए जिस्मों से आगे जहाँ जाते हैं (जाते हैं, जाते हैं)
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना
डरते हो क्यूँ? ज़रा पास तो आओ ना
सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना
डरते हो क्यूँ? ज़रा पास तो आओ ना
धुन मेरी धड़कनों की सुनो
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
Ooh, जाते हैं
चल जाते हैं
(जाते हैं, जाते हैं)
कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले
उड़ के वहाँ चलो आओ तुम-हम चलें
कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले
उड़ के वहाँ चलो आओ तुम-हम चलें
पंख लाया हूँ मैं, उड़ चलो
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
झूठ-सच का वहाँ क़ायदा ही नहीं
रोशनी में वहाँ की अलग नूर है
साए जिस्मों से आगे जहाँ जाते हैं (जाते हैं, जाते हैं)
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना
डरते हो क्यूँ? ज़रा पास तो आओ ना
सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना
डरते हो क्यूँ? ज़रा पास तो आओ ना
धुन मेरी धड़कनों की सुनो
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
Ooh, जाते हैं
चल जाते हैं
(जाते हैं, जाते हैं)
कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले
उड़ के वहाँ चलो आओ तुम-हम चलें
कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले
उड़ के वहाँ चलो आओ तुम-हम चलें
पंख लाया हूँ मैं, उड़ चलो
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
Writer(s): Amal Israr Mallik Lyrics powered by www.musixmatch.com