Mere Yaaraa Songtext
von Arijit Singh & Neeti Mohan
Mere Yaaraa Songtext
तुम से दिल जब से मिला है
कोई तो वजह है, इश्क़ हुआ है
इतनी सी बात समझ लो
सारे जहाँ में तुम से हुआ है
ओ, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला
ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
आ के मुझे थाम ले, तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
ओ, तेरी-मेरी बातें होती रहें, ऐसी मुलाक़ातें होती रहें
तू जो मेरे पास रहे, जादू सा यूँ चलता रहे
होना है जिसे वो हो जाने दो, खोना है इसे तो खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं, थोड़ा तो क़रीब आने दो
ओ, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला
ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
Mmm, आ के मुझे थाम ले, तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
कोई तो वजह है, इश्क़ हुआ है
इतनी सी बात समझ लो
सारे जहाँ में तुम से हुआ है
ओ, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला
ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
आ के मुझे थाम ले, तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
ओ, तेरी-मेरी बातें होती रहें, ऐसी मुलाक़ातें होती रहें
तू जो मेरे पास रहे, जादू सा यूँ चलता रहे
होना है जिसे वो हो जाने दो, खोना है इसे तो खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं, थोड़ा तो क़रीब आने दो
ओ, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला
ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
Mmm, आ के मुझे थाम ले, तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
Writer(s): Virag Mishra, Akash, Kaushik, Guddu Guddu, Kaushik Das, Subhadeep Das Lyrics powered by www.musixmatch.com