Mere Yaaraa (From “Sooryavanshi”) Songtext
von Arijit Singh & Neeti Mohan
Mere Yaaraa (From “Sooryavanshi”) Songtext
ओ, तेरी-मेरी बातें होती रहें, ऐसी मुलाक़ातें होती रहें
तू जो मेरे पास रहे, जादू सा यूँ चलता रहे
होना है जिसे वो हो जाने दो, खोना है इसे तो खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं, थोड़ा तो क़रीब आने दो
तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, हाँ, आसाँ हुई मुश्किल
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
(मैं दिल)
आशियाना तेरा साथ मेरे है ना?
ढूँढते तेरी गली, मुझको घर मिला
आब-ओ-दाना तेरा हाथ मेरे है ना?
ढूँढते तेरा ख़ुदा, मुझको रब मिला
ओ, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला
ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, हाँ, आसाँ हुई मुश्किल
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
तू जो मेरे पास रहे, जादू सा यूँ चलता रहे
होना है जिसे वो हो जाने दो, खोना है इसे तो खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं, थोड़ा तो क़रीब आने दो
तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, हाँ, आसाँ हुई मुश्किल
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
(मैं दिल)
आशियाना तेरा साथ मेरे है ना?
ढूँढते तेरी गली, मुझको घर मिला
आब-ओ-दाना तेरा हाथ मेरे है ना?
ढूँढते तेरा ख़ुदा, मुझको रब मिला
ओ, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला
ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा
तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, हाँ, आसाँ हुई मुश्किल
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
Writer(s): Akash, Guddu, Kaushik, Pritam Lyrics powered by www.musixmatch.com