Songtexte.com Drucklogo

Sooraj Dooba Hain (from "Roy") Songtext
von Arijit Singh & Aditi Singh Sharma

Sooraj Dooba Hain (from "Roy") Songtext

मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ?
ख़ुद की भी सुन ले कभी

मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ?
ख़ुद की भी सुन ले कभी

कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बे-फ़िकर धड़कनें इस तरह से चले
शोर गूँजे यहाँ से वहाँ

सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything
I can give you everything
रस्ते भुला दो सारे घरबार के


Ask me for anything
I can give you everything
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िंदगी का हमें (Ooh-ooh)
अता-पता रहे ना किसी का
यही कहे ये पल ज़िंदगी का

कि ख़ुद-ग़र्ज़ सी ख़्वाहिश लिए
बे-साँस भी हम-तुम जिए
है गुलाबी-गुलाबी समाँ

सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ?
ख़ुद की भी सुन ले कभी

चले नहीं, उड़े आसमाँ पे अभी (अभी, अभी, अभी)
पता ना हो है जाना कहाँ पे अभी
चले नहीं, उड़े आसमाँ पे
पता ना हो है जाना कहाँ पे

कि बे-मंज़िलें, हैं सब रास्ते
दुनिया से हो ज़रा फ़ासले
कुछ ख़ुद से भी हो दूरियाँ


सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है, यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything
I can give you everything
Ask me for anything
I can give you everything

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
„Grenade“ ist von welchem Künstler?

Fans

»Sooraj Dooba Hain (from "Roy")« gefällt bisher niemandem.