Songtexte.com Drucklogo

Haan Judai Se Darta Hai Dil (Female) Songtext
von Anu Malik

Haan Judai Se Darta Hai Dil (Female) Songtext

हाँ, जुदाई से डरता है दिल
हाँ, जुदाई से डरता है दिल
मौत से तो मैं डरता नहीं
और डरता तो सुन ले, सनम
सुन ले, सनम
प्यार तुझ से मैं करता नहीं
प्यार तुझ से मैं करता नहीं

हाँ, जुदाई से डरता है दिल
हाँ, जुदाई से डरता है दिल

मैं अकेला ना रह पाऊँगा
दूर तक रात ही रात है
ज़िंदगी एक अलग चीज़ है
ज़िंदा रहना अलग बात है


उम्र कैसे गुज़र पाएगी?
उम्र कैसे गुज़र पाएगी?
एक पल जब गुज़रता नहीं
और डरता तो सुन ले, सनम
सुन ले, सनम
प्यार तुझ से मैं करता नहीं
प्यार तुझ से मैं करता नहीं

हाँ, जुदाई से डरता है दिल
हाँ, जुदाई से डरता है दिल

ग़म का मौसम गुज़रता नहीं
ज़ख़्म यादों का भरता नहीं
रात पर्बत है, कटती नहीं
दिन है दरिया, उतरता नहीं

मेरी नींदों में आ जाएगी
धूप सूरज का खंजर लिए
तोड़ने मेरा दिल आएगा
चाँद हाथों में पत्थर लिए

दिल डराता है मुझ को, मगर
दिल डराता है मुझ को, मगर
मैं यक़ीं दिल पे करता नहीं
और डरता तो सुन ले, सनम
सुन ले, सनम

प्यार तुझ से मैं करता नहीं
हाँ, जुदाई से डरता है दिल

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Haan Judai Se Darta Hai Dil (Female)« gefällt bisher niemandem.