Tera Hi Jaadu Hai Songtext
von Anirudh Ravichander
Tera Hi Jaadu Hai Songtext
मेरी साँसों में जागे, ओ-ओ-ओ
तेरी साँसों के धागे, ओ-ओ-ओ
हर नशा, हर दिशा तू है
ये तेरा ही जादू है
छोटी-छोटी उमंगें, ओ-ओ-ओ
उमंगों की तरंगें, ओ-ओ-ओ
हर नशा, हर दिशा तू है
ये तेरा ही जादू है
मेरा जिस्म तेरा साया
मेरी रूह तेरी काया
वो हर नशा (हर नशा), हर दिशा तू है
दिल ये मलंग है
वफ़ाओं के परिंदे, ओ-ओ-ओ
सदाओं के साज़िंदे, ओ-ओ-ओ
हर क़दम तू, सनम, संग है
तेरा मुझमें रंग है
मेरी पहली तमन्ना, ओ-ओ-ओ
मेरे ख़्वाबों का गहना, ओ-ओ-ओ
हर क़दम तू, सनम, संग है
तेरा मुझमें रंग है
तू है मेरा १६ शृंगार
तू है मेरा गुल-ओ-गुलहार
हर क़दम (हर क़दम) तू, सनम, संग है
दिल ये पतंग है
तेरी साँसों के धागे, ओ-ओ-ओ
हर नशा, हर दिशा तू है
ये तेरा ही जादू है
छोटी-छोटी उमंगें, ओ-ओ-ओ
उमंगों की तरंगें, ओ-ओ-ओ
हर नशा, हर दिशा तू है
ये तेरा ही जादू है
मेरा जिस्म तेरा साया
मेरी रूह तेरी काया
वो हर नशा (हर नशा), हर दिशा तू है
दिल ये मलंग है
वफ़ाओं के परिंदे, ओ-ओ-ओ
सदाओं के साज़िंदे, ओ-ओ-ओ
हर क़दम तू, सनम, संग है
तेरा मुझमें रंग है
मेरी पहली तमन्ना, ओ-ओ-ओ
मेरे ख़्वाबों का गहना, ओ-ओ-ओ
हर क़दम तू, सनम, संग है
तेरा मुझमें रंग है
तू है मेरा १६ शृंगार
तू है मेरा गुल-ओ-गुलहार
हर क़दम (हर क़दम) तू, सनम, संग है
दिल ये पतंग है
Writer(s): Anirudh Ravichander, Raqueeb Alam Lyrics powered by www.musixmatch.com