Songtexte.com Drucklogo

Suno Ganpati Bappa Morya Songtext
von Amit Mishra

Suno Ganpati Bappa Morya Songtext

हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ

संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा

हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ
संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा
कुछ समझ नहीं आता मुझको
ये मेरे संग क्या होरिया
कुछ करो कुछ करो कुछ करो
हाँ जी कुछ करो
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ

Difficult समस्या का कुछ समाधान दो
चिंता का विषय है बप्पा
थोड़ा सा तो ज्ञान दो


Difficult समस्या का कुछ समाधान दो
चिंता का विषय है बप्पा
थोड़ा सा तो ज्ञान दो

कोई मीठी मीठी बातें मेरे कानों में घोले
Knock कर मेरे दिल का दरवाजा खोले

कुड़ियां बिगाड़ने में लगी है मुझको
मैं भी बिगड़ने लगा हौले हौले

कुछ समझ नहीं आता मुझको
मैं हस रिया या रोरिया
कुछ करो कुछ करो कुछ करो
हाँ जी कुछ करो
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ

तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में
तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं

तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में
तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं
दिल नहीं मेरा ये तो तेरा ही घर है
तू जो साथ है तो किस बात का डर है
थोड़ा innocent थोड़ा शरारती
जैसा भी हु तुझको मेरी खबर है


कभी मेने रट्टे है तेरे भजन
कभी तूने सुनाई लोरियाँ
कुछ करो कुछ करो कुछ करो
हाँ जी कुछ करो

सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ

गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer ist kein deutscher Rapper?

Fans

»Suno Ganpati Bappa Morya« gefällt bisher niemandem.